Simple aloo palak recipe in hindi

नमस्ते दोस्तों कैसे हो आप सब बढ़िया हमे यकीन है की इसे पहले की रेसिपी आलू कटलेट आपको बहुत पसंद आई होगी|तो आज ऐसे ही और एक नई रेसिपी हम आपके लिए लेकर आए हैं आलू पालक|दिन भर की थकान के बाद हमारे शरीर को पोषक तत्वों की बहुत जरूरत होती है|आपको तो पता ही होगा की पालक हमारे सेहत के लिए कितनी फायदेमंद होती है|यह हमारे शरीर में आयरन की कमी पूरी करने से लेकर आंखों की रोशनी तेज करने के लिए बहुत उपयोगी है|

या फिर हम यह कहेंगे कि इसका सेवन करना बहुत लाभदायक माना जाता है|ठंड में पालक खाना बहुत गुणकारी होता है|क्योंकि पालक हमारे शरीर में ऊर्जा निर्माण करने का काम करती है| डॉक्टर डायबिटीज के मरीजों को पालक खाने की या इसका जूस पीने की सलाह देते हैं| हमारे पहले के लोग जैसे की दादी,पालक की सब्जी बाजरे के भाकरी के साथ बनाकर खाते थे|पहले के लोग हरी सब्जियां जिसे पालक, मेथी, पोकला यह सब्जियां बाजरे की भाकर के साथ खाते थे|

Simple aloo palak recipe in hindi

यह सब्जियां ठंड में ज्यादातर खाई जाती थी|इसलिए पहले के लोग बहुत तंदुरुस्त भी रहते थे| और ना ही कोई बीमारी थी|आज भी कई लोगों को हरी सब्जियों का स्वाद बिल्कुल पसंद नहीं आता|इसीलिए कई लोग यह सब्जियों के अलग-अलग चीजे बनाकर खाते हैं|जैसे की, मेथी के पराठे, पालक के पराठे, और यह मेथी, पालक का सेवन करना हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माना गया है|जो की पालक,मेथी,पोकला में बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं इसीलिए यह हरी सब्जियां खाने से हमारा शरीर बहुत तंदुरुस्त रहता है|

तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही एक नई रेसिपी आलू पालक|आलू तो सबको पसंद होते ही है|तो आज हम बनाएंगे ऐसा ही कुछ नया आलू पालक|

फायदे

पालक में कैल्शियम और आयरन भरपूर होता है, जो सेहत के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है|पालक डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत गुणकारी होता है| डॉक्टर डायबिटीज वाले मरीजों को पालक का सेवन करने की सलाह देते हैं|क्योंकि पालक में कई सारे पोषक तत्व भी मौजूद है|

Try some new recipe palak paneer recipe

पोषक तत्व

प्रोटीन = 3.5 gm

फाइबर = 4 gm

कोलेस्ट्रॉल = 4.2 mg

कैलरी (ऊर्जा) = 203

सोडियम = 58.5 mg

कार्बोहाइड्रेट= 13 gm

सामग्री

• 1 पालक का बंच

• 2 मध्यम आलू

• 2 हरी मिर्च

• 1 मध्यम प्याज़

• 1 चम्मच जीरा

• 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट

• 1 चम्मच हल्दी पाउडर

• 1 चम्मच नींबू का रस

• 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

• 1/3 चम्मच तेल

• नमक स्वाद अनुसार

• हरा धनिया

आलू पालक रेसिपी के बारे में

• कुल समय = ३० मिनट

• तैयारी समय = 10 मिनट

•पकाने का समय = 20 मिनट

• स्वाद = हल्का तीखा

• आहार = शाकाहार

• स्तर = आसान

• प्रकार = डिनर,लंच

तैयारी

सबसे पहले आलू के छिलके निकाले और प्याज, हरी मिर्च बारीक कट कर ले. उसके बाद पालक को अच्छी तरह से धोकर बारीक-बारीक कट कर ले|

विधी

1) सबसे पहले गैस पर एक कढाई रख दे|

2) उसमें तीन चम्मच तेल डालें. तेल अच्छी तरह से गर्म होने के बाद उसमें जीरा, अदरक लहसुन की पेस्ट डाले|

3) यह सुनहरा होने लगी तब हरी मिर्च डालें. हम इन्हें 20-25 सेकंड तक भून ले|

4) अब यह अच्छे से भुनने के बाद इसमें कटा हुआ प्याज डालें. और उसे हल्का गुलाबी रंग आने तक अच्छे से भून लें|

5) अब इसमें मसाले डालें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, थोड़ा सा हींग, थोड़ा चाट मसाला डालकर अच्छी तरह से मिलाए|

6) यह सब अच्छी तरह से मिक्स होने के बाद इसमें बारीक कटा हुआ पालक और नमक डाले|

7) जब तक पलक अच्छे से मिक्स ना हो जाए,नरम ना हो जाए तब तक पकाएं|

8) 5—6 मिनट हिलाते रहिए. अब इसमें बारीक कटे हुए आलू डालें,और अच्छी तरह से मिला ले|

9) अब 4—5 मिनट के लिए कम आंच पर पकने दें|

10) जलने से रोकने के लिए 1—2 बार बीच-बीच में चम्मच से हिलाते रहे|

11)  आलू पकाने के बाद गैस बंद करें. हम इसमें नींबू का रस डालें और मिश्रण अच्छी तरह से पकाएं,अब इसे पराठे या चपाती के साथ सर्व करे|

FAQ/QNA

1) क्या पालक सेहत के लिए अच्छी होती है ?

ANS = पालक में आयरन होता है,जो हमें ऊर्जा देता है. पालक हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है|

2) कौन से मरीजों के लिए फायदेमंद होती है पालक ?

ANS= डायबिटीज के मरीजों के लिए|

3)  आलू पालक की सब्जी कितने दिन अच्छी रहती है ?

ANS = 2 दिन

4)  आलू पालक सब्जी बनाने के लिए कितना टाइम लगता है ?

ANS = 30 मिनट

5)  इसमें कौन से पोषक तत्व होते हैं ?

ANS = प्रोटीन,फाइबर,कोलेस्ट्रॉल,आयरन,प्रोटीन

Leave a Comment